HomeInfoकरंट लगने पर क्या करें ओर करंट लगने से कैसे बचे।

करंट लगने पर क्या करें ओर करंट लगने से कैसे बचे।

करंट एक जानलेवा दुर्घटना है । बिजली का झटका लगने पर हमारी जान भी जा सकती है । मानसूनी मौसम के दौरान हवा में नमी के कारण करंट लगने की आशंका ज्यादा रहती है ।बिजली जीवन को बहुत आसान बना देती है लेकिन दुर्घटना के समय उतनी ही खतरनाक साबित हो सकती है। बिजली का झटका लग्नेसे कई लोगोको हार्ट अटैक भी आता है । यह हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है। इसलिए बिजली से कभी मस्ती ना करे क्यो कि यह जान लेवा हो सकता है । लेकिन कभी कभी इलेक्ट्रिक का काम करते समय अचानक से करंट लग जाता है तब क्या करे , ऐसे में करंट लगने पर तुरंत कदम उठाएं। तो आइये जानते है कि करंट लग जाये तो उससे बचने के लिए जरूरी बातें कौनसी है।

करंट लग जाये तो क्या करे

  • सबसे पहले हमे इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई बंद करनी है ।
  • अगर किसीको बिजली तार से डायरेक्ट करंट लग रहा है तो घर के मेन स्विच को बंद कर दें।
  • करंट लगने पर अगर व्यक्ती कोई तार या इलेक्ट्रिक सामान से चिपका हुआ है तो उसे लकडी का इस्तेमाल करके अलग करें।
  • घायल अगर पानी माग रहा है तो उन्हे गरम पानी दे ।
  • घायल व्यक्ति को ठंड लगने से बचाएं ।
  • घायल ने सांस लेना बंद किया हो तो , उसे मुह से सांस दे ।
  • घायल व्यक्ती से बात करे ताकी उनकी स्थिती को जान सके ।
  • घायल व्यक्ती को आरामदायक स्थिति में लिटा दें और हौसला बढ़ाते रहे ।

करंट से बचने के लिये ध्यान देने वाली बाते

  • करंट चेक करते समय कभी भी सीधे हाथ यानि की हथेली की और से चेक ना करें हमेशा करंट हाथ की उल्टी तरफ यानी हथेली के दूसरी तरफ से चेक करें ।
  • बिना विद्युतीय उपकरणे या बिना जूते पहने किसी भी बिजली तार को ना छूए ।
  • गीले हाथों से बिजली के तार या किसी स्विच को हाथ न लगाएँ ।
  • बिजली से चलने वाली उपकरणो को छूते वक्त सबसे पहले बिजली का बटन बंद करें ।
  • घरमे अर्थिंग करना ।
  • घरकी वायरिंग जुनी हो गयी हो तथा कही से कट गयी हो या शॉट हुई हो तो उसे तुरंत रिपेअर करे ।
  • वायरिंग करवाते समय ध्यान रखें कि 800 वॉट के लोड पर फेज व न्यूट्रल के लिए 1.5 Sqmm व अर्थ के लिए 1 Sqmm की वायर होनी चाहिये ।

1. बिजली का करंट लगने के बाद क्या खाना चाहिए ?

जब इलेक्ट्रिक करंट लगता है उसके के तुरंत बाद, पीड़ित को एक गिलास गर्म दूध का सेवन कराना चाहिए. इससे उसके शरीर में बनने वाले Platelets कम होते हैं और उसके शरीर में खून रुकने की सम्भावना कम होती है

2. करंट लगने के बाद पानी पीना चाहिए ?

अगर करंट लगने के बाद भी इंसान होश में है तो उसे किसी खुली साफ हवा में बैठाएं। जब वो पानी मांगे तो उसे गर्म पानी ही पीने को दें।

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments