मोबाइल फ़ोन खरीद ने से पहले आपको ये बात जरूर ध्यान देना चाहिए की आपको कोई ठके ना। ओर आप एक आछा फ़ीचर्स वाला फ़ोन खरीद सके। आइए आपको आज कुछ टिप्स बताते हैं जिसके मदद से आप एक आछा मोबाइल फ़ोन खरीद सके।
आज के टाइम पे स्मार्ट फ़ोन एक जरुरी हिंसा बन चूका है। इसलिए स्मार्ट फ़ोन की जरुरत पड़ती है। हम कई बार जल्दबाजी से स्मार्ट फ़ोन खरीद लेते हैं। बाद में उसका स्पेस्फिकेशन आछा न होने के कारन पछताना पड़ता है। फ़ोन खरीद ने टाइम अच्छा खासा पैसा खर्चा करना पड़ता है। इसलिए जरुरी है की फ़ोन खरीद ने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखे जिसमें कोई आपको ठके ना। तो आइए कूछ फ़ोन खरीद के टिप्स बताते हैं जिसके मदद से आप एक बढ़िया फ़ोन खरीद सके।
स्मार्ट फ़ोन खरीदने टाइम ये बात जरूर ध्यान दे
Be sure to keep this in mind
while buying a smartphone
स्मार्ट फ़ोन खरीद ने से पहले आपको ये तय करना है की आपको कितना पैसा का फ़ोन लेना है। फिर आपको ये तय करना है की आपके जरुरत के कोनसी फीचर्स होना जरुरी है।
मोबाइल स्क्रीन साइज | Mobile Screen Size
फ़ोन के स्क्रीन साइज को अपने जरुरत के हिसाब से तय कर लें। फ़ोन के स्क्रीन साइज ज्यादा बड़ा या ज्यादा छोटा नहीं होना चाहिए। बड़ी स्क्रीन वाले फ़ोन उन लोगो केलिए आछा है जो फ़ोन में पढाई करते हैं , ओर ज्यादा मूवी देखते हैं। गेमिंग में सुकिन रखने वाला ब्यक्ति को बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन लेना चाहिए। ज्यादा बड़ा स्क्रीन नहीं खरीद न चाहिए क्यूंकी वो कम्फर्टेबले नहीं होता है। इसलिए हमेशा मीडियम बड़ा स्क्रीन वाले फ़ोन खरीद ना चाहिए।
स्मार्ट फ़ोन के प्रोसेसर |Smart Phone Processor
फ़ोन में सबके महत्यपूर्ण ये होता है की उसका प्रोसेसर। जितना आछा प्रोसेसर होगा उतना स्पीड में आप फ़ोन को चला सकते हो। प्रोसेसर आछा होगा तो मोबाइल हैंग भी नहीं होगा इसलिए हमेशा फ़ोन के प्रोसेसर देख के फ़ोन ख़रीदे।
फ़ोन के बैटरी | Phone battery
फ़ोन में बैटरी जबरदस्त होना बहुत जरुरी है क्युकी बड़ा फ़ोन में बैटरी जल्दी ख़तम हो जाता है। इसलिए ज्यादा mAh बैटरी वाला फ़ोन ले ओर ये भी चेक करें की उस मई फ़ास्ट चार्जिंग वला फीचर्स हो। कम से कम 5000 mAh या उस से ज्यादा बैटरी वाला फ़ोन ख़रीदे।
मोबाइल के डिस्प्ले | Mobile Display
फ़ोन में ओर एक महत्पूर्ण चीज़ ये है की फ़ोन का डिस्प्ले अच्छा हो। मोबाइल के डिस्प्ले अच्छा रहने से आपको फ़ोन चलाने में बहुत मजा आएगा। क्युकी सब कुछ हाई क्वालटी दिखेगा। तो सबसे अच्छा दिख ने वला डिस्प्ले के फ़ोन ख़रीदे। स्मार्ट फ़ोन में कई तरह की डिस्प्ले यूज़ होता है। सबसे अच्छा super AMOLED Display होता है। उसके बाद OLED Display अच्छा होता है।
» स्मार्टफोन में कौन-सा डिस्प्ले होता है बेस्ट ? ये भी पढ़े
मोबाइल के कैमरा | Mobile Camera
आज कल ज्यादातर लोग मोबाइल में फोटो खींचते हैं ओर उसको सोशल मीडिया पे पोस्ट करते हैं। उसके साथ साथ मोबाइल कैमरा में वीडियो शूटिंग भी करते हैं। इसलिए मोबाइल के कैमरा का सिस्टम सही होना चाहिए। मोबाइल कैमरा का सेंसर ,मेगापिक्सल , अप्रेचर ये सब चेक करना जरुरी है। अभी के टाइम में एक अच्छा कैमरा वला मोबाइल बहुत जरुरी है। तो मोबाइल खरीदने टाइम मोबाइल कैमरा चेक करना ना भूले। एक अच्छा कैमरा वाला मोबाइल जरूर ख़रीदे।
निष्कर्ष :
एक अच्छा मोबाइल खरीद ने केलिए ऊपर बताया गया ये 5 चीज़ को जरूर याद रखें। आपको जब भी नई मोबाइल लेना रहेगा तो ये 5 बातें को याद रखते हुए मोबाइल खरीदें। ये पोस्ट अच्छा लगे तो जरूर शेयर करें।