HomeTechnologyस्मार्टफोन में कौन-सा डिस्प्ले होता है बेस्ट? जानें LCD, OLED, POLED और...

स्मार्टफोन में कौन-सा डिस्प्ले होता है बेस्ट? जानें LCD, OLED, POLED और AMOLED में अंतर

LCD, IPS LCD, OLED, pOLED, AMOLED, and super AMOLED ये सब एक अलग अलग डिस्प्ले तकनीक है जिसका उपयोग मोबाइल और टेलीविजन में किया जाता है। तो आइए आज ये सभी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते हैं और इन सभी डिस्प्ले में क्या क्या अलग टेक्नोलॉजी है वो भी अच्छे से जानेंगे।
आज के टेक्नोलॉजी दुनिया मैं स्मार्टफ़ोन में कई प्रकार के डिस्प्ले का उपयोग किया जाता है।

आज के टेक्नोलॉजी दुनिया मैं स्मार्टफ़ोन में कई प्रकार के डिस्प्ले का उपयोग किया जाता है।

  • LCD (Liquid Crystal Display)
  • IPS-LCD (In-Plane Switching Liquid Crystal Display)
  • OLED (Organic Light-Emitting Diode)
  • pOLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी Plastic Organic Light Emitting Diode
  • AMOLED (Active-Matrix Organic Light-Emitting Diode)

1.एलसीडी डिस्प्ले क्या होता है | what is LCD display

LCD डिस्पली का मतलव (Liquid Crystal Display) होता है। इसका मतलव इस डिस्प्ले में लिक्विड क्रिस्टल का एक मैट्रिक्स को यूज़ किया जाता है। Liquid Crystal Display खुद लाइट उत्सर्जित नहीं कर सकते हैं , डिस्प्ले को रोशन करने के लिए दूसरे बैक-लाइट पर निर्भर होते हैं। इसलिए ये डिस्प्ले सीधे सूर्य की रोशनी में भी दिखाई दे सकते हैं। LCD डिस्प्ले इतना हाई क्वालिटी प्रकाश उत्पन नहीं कर पाते है। इसकेलिए इसका प्राइस कम रहता है ,और यह डिस्प्ले mid range फोन में ज्यादा तर यूज़ होता है।

IPS LCD डिस्प्ले एक LCD डिस्प्ले के अपग्रेड वर्सन है। Normal LCD डिस्प्ले की तुलना में बेहतर view angle प्रदान करता है , डिस्प्ले की कलर बेहतर रहता है। यह यह IPS LCD डिस्प्ले mid range से लेकर हाई-एंड फोन में यूज़ होने वाला डिस्प्ले है।

2.ओलेड डिस्प्ले क्या है | OLED display kya hota hai

OLED डिस्प्ले मतलव Organic Light-Emitting Diode है. यह एक एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में आता है ये OLED डिस्प्ले ऑर्गेनिक मैटेरियल का होता है।

जब OLED डिस्प्ले इसमें करेंट गुजरती है तो यह डिस्प्ले अपने आप सोयम लाइट उत्सर्जित करता है, जिसके कारण पुरे डिस्प्ले में कलर वाइब्रेंट होता है। यानी कि OLED डिस्प्ले LED डिस्प्ले के मुकाबले अधिक चमकदार होती है। OLED डिस्प्लेएडी डिस्प्ले में LCD डिस्प्ले की तरह बैकलाइट की जरूरत नहीं होती है.
इसे OLED डिस्प्ले फैक्ट्री में आसानी से तैयार किया जा सकता है.
इस OLED डिस्प्ले को करीब से 170 डिग्री के एंगल तक का view देख सकते हैं, इसमें ये एक बहुति अच्छा फीचर्स मिल जाता है।

3.पोलेंड डिस्प्ले क्या होता है | pOLED display kya hota hai

pOLED डिस्प्ले का मतलब प्लास्टिक ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड है। यह एक प्रकार की OLED डिस्प्ले तकनीक की अपग्रेड वर्सन है। इस डिस्प्ले में ग्लास सब्सट्रेट के बजाय प्लास्टिक सब्सट्रेट का उपयोग होता है। यह pOLED डिस्प्ले लचीलेपन होने के लिए प्लास्टिक का उपयोग करता है। ये डिस्प्ले कर्वे फ़ोन , फोल्डेबल फ़ोन या टीवी में यूज़ किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी के डिस्प्ले ज्यादा तर फोल्डेबल फोन में इस्तेमाल किया जाता है।

4.What is AMOLED display ? एमोलेड डिस्प्ले क्या है

AMOLED डिस्प्ले का मतलब एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड होता है। AMOLED डिस्प्ले OLED डिस्प्ले तकनीक का एक अपग्रेड डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले में प्रत्येक PIXCEL को नियंत्रित करने के लिए एक सक्रिय मैट्रिक्स तकनीक का उपयोग होता है। AMOLED डिस्प्ले उसके प्रत्येक सिंगल पिक्सेल को सक्रिय रूप से नियंत्रित करने के लिए एक पतली-फिल्म ट्रांजिस्टर TFT का उपयोग करता है। इस डिस्प्ले में प्रत्येक सिंगल पिक्सेल स्वचालित रूप से स्वतंत्र रूप से चालू या बंद हो जाता है।

AMOLED डिस्प्ले में ऐसा टेक्नोलॉजी है जो प्रत्येक पिक्सेल को सोयम कंट्रोल करने का सिस्टम इंटिग्रेटेड हुआ है। इसलिए ये डिस्प्ले बहुत अच्छा पिक्चर क्वालिटी निकल के देता है। इस डिस्प्ले का view angle बहुत ही शानदार होता है। AMOLED डिस्प्ले हाई एन्ड फ़ोन में यूज़ किया जाता है।

5.सुपर एमोलेड डिस्प्ले क्या है | super AMOLED display kya hota hai

super AMOLED डिस्प्ले AMOLED डिस्प्ले का अतयन्त उन्नत संस्करण है। super AMOLED डिस्प्ले में इलेक्ट्रोल्यूमिनसेंट बिजली उत्पादक पतली फिल्म परतों का उपयोग किया गया है । सुपर AMOLED एक high quality डिस्प्ले तकनीक है। इस डिस्प्ले में touch sensor जैसा टेक्नोलॉजी आछे से काम कर पता है।

super AMOLED डिस्प्ले कम बिजली यूज़ करता है जिसके कारण battery backup अच्छा मिल जाता है। ये डिस्प्ले हाई एन्ड लैपटॉप एंड मोबाइल फ़ोन में यूज़ किया जाता है।

QnA about Display Technology

Q. सबसे अच्छा डिस्प्ले कौन सा होता है?

Ans: आज के टाइम में super AMOLED और OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी सबसे बेस्ट है।

Q. स्मार्ट टीवी में यूज़ होने वाला सबसे अच्छा डिस्प्ले कौन सा है?

Ans: OLED डिस्प्ले वाला tv सबसे बढ़िया होता है है।

Q. क्या OLED स्क्रीन LCD से बेहतर है?

Ans: yes OLED डिस्प्ले ज्यादा बेहतर है

Q. अभी के टाइम में मोबाइल के लिए कौन सा डिस्प्ले बेस्ट है?

Ans: super AMOLED और OLED डिस्प्ले मोबाइल के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments