HomeTechnologyमोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम हो तो क्या करना चाहिए ?

मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम हो तो क्या करना चाहिए ?

चलते आए काफी समय से और हालांकि मे सबके पास स्मार्ट फोन है। छोटे से बड़े बुजुर्ग भी स्मार्ट फोन का इस्तमाल करते है। कभी कभी अचानक से फोन का नेटवर्क चले जाता है । नेटवर्क कनेक्टिविटी की वजह से घर में कोई न कोई ऐसी जगह होती है, जहां हमारे लिए कॉल या इंटरनेट का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है । कभी किसीको कॉल भी नहीं लगता और नाही किसीका कॉल आता है। इस समय क्या करें ? हमे कोई Mobile Technician के पास नही जाना हम घर बैठे नेटवर्क प्रोब्लम सोल्व कर सकते है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं लेकिन इस परेशानी को कुछ तरीके अपनाकर ठीक किया जा सकता है । घर में मोबाइल के कमजोर सिग्नल से या नेटवर्क प्रॉब्लम से है परेशान, तो अपनाएं ये साधारण टिप्स ।

नीचे दिए गए कुछ स्टेप आर तरीका उपयोग करके हम फोन में नेटवर्क कैसे आए उसके बारे मे जानेंगे :-

तरीका 1: मोबाइल को स्विच ऑफ करें :-

  • मोबाइल को स्विच ऑफ करें और 5 मिनट ऐसे ही स्विच ऑफ रखे रहे ।
  • फिर मोबाइल को स्विच ऑन करें ।
  • इस तरीके से भी नेटवर्क समस्या का समाधान हो सकता है ।

तरीका 2 : मोबाइल को Airplane मोड पर रखे :-

मोबाइल को कुछ टाइम के लिए Airplane मोड ऑपशन को ऑन करदे । 5 मिनट बाद फिर Airplane मोड ऑपशन को ऑफ करदे ऐसा करने पर नेटवर्क समस्या का समाधान हो सकता है ।

तरीका 3 : मोबाइल को रीस्टार्ट करें :-

कभी कभी मोबाइल मे कुछ कारण से फोन हँग होणे लगता है ऐसे समय मोबाइल को रीस्टार्ट करें । क्योकी , कई बार मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करने से नेटवर्क समस्याएँ ठीक हो जाती हैं।

तरीका 4 : मोबाइल नेटवर्क सिग्नल की जांच करें :-

नेटवर्क समस्या आने पर इस बात का सुनिश्चित करें कि मौजूद इलाके में अच्छा नेटवर्क सिग्नल है या नही । अगर सिग्नल कम है, तो अच्छी स्थिति में नेटवर्क स्पीड कम हो सकती है या कनेक्शन टूट सकता है।

तरीका 5 : मोबाइल मे मौजूद सिम कार्ड की जांच करें :-

नेटवर्क समस्या आने पर इस बात का सुनिश्चित करें कि सिम कार्ड सही तरीके से मोबाइल में लगा हुआ है या नही और सिम स्लॉट सही तरीके से बंद है। क्योकी कभी कभी सिम कार्ड के प्रॉब्लेम से भी नेटवर्क का समस्या हो सकता है।

तरीका 6 : मोबाइल के डेटा कनेक्शन की सेटिंग्स जांचें :-

अगर मोबाइल इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, तो मोबाइल डेटा कनेक्शन की सेटिंग्स जांचें और सुनिश्चित करें कि वे सही हैं। क्योकी कभी कभी डेटा सेटिंग मे भी समस्या आती है कभी डेटा खतम हुआ होता है और पता नही चलता है कि दैनिक कोटा खतम हुआ हो इसलिये पहले डेटा सेटिंग कि जांच करे ।

तरीका 7 : मोबाइल नेटवर्क को रीसेट करे :-

  • सबसे पहले फोन के Main Setting में जाना है ।
  • Main Setting में जाने के बाद system में जाना है। किसी फोन मे Additional setting मे भी हो सकता है।
  • system या Additional setting के ऑप्शन में जाने के बाद अब Reset Option में जाना है। किसी फोन में Back up & Reset Option होगा।
  • उसके बाद Reset wifi Mobile & Blutooth पर क्लिक करना है।
  • फिर अपना मौजूद Sim Select करना है जिसमे नेटवर्क नही आता हो और Reset Setting के उपर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपना फोन का Screen lock का जो passward हैं वह दर्ज करना है।
  • उसके बाद Reset Setting के उपर क्लिक करना है फिर वह Reset हों जाएगा। और mobile में नेटवर्क आएगा ।

इस तरह उपर दिए गए कुछ स्टेप का उपयोग करके हम फोन में आ रहे नेटवर्क के प्रोब्लम को दूर कर सकते है।

ऐसे हि जानकारी प्राप्त करने के लिये “www.hindiever.com” पर आए और ढेर सारा जानकारी प्राप्त करें.

Thank you for visiting our website…

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments