HomeInfoभारत में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक की सूची List of Public...

भारत में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक की सूची List of Public and Private sector banks 2024

भारत मे कई सारे बँक है और उनकी शाखाये भी मौजूद है । बैंक एक ऐसी संस्था है जहाँ लोग (जनता ) धनराशि जमा करते है तथा अपनी अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में धनराशि जमा करते और उनके आवश्यकतानुसार समय समय पर निकालते रहते हैं। वर्तमान युग में उद्योग एवं व्यापार तथा कृषिके विकास के लिए बैंकिंग व्यवस्था एक अनिवार्य आवश्यकता मानी जाती है। बँक मे हम अपने आभूषणादि बहुमूल्य वस्तुएँ जमा रख सकते है क्योकी उधर सुरक्षित रुपसे रहते है । बैंक देश की बिखरी और निठल्ली संपत्ति को केंद्रित करके देश में उत्पादन के कार्यों में लगाते हैं जिससे उत्पादन की प्रगति में सहायता मिलती है।

हमारे देश मे निमनलीखीत दो प्रकार के बँक है । एक पब्लिक बँक ( सरकारी बैंक ) और दुसरा प्राइवेट बैंक ( निजी बैंक)।

पब्लिक बँक क्या है What is Public Sector Bank ?

पब्लिक सेक्टर बँक का मतलब ऐसे बँक जिस बैंकों का स्वामित्व और नियंत्रण सरकार के पास होता है उसे पब्लिक सेक्टर बँक कहा जाता है । नतीजतन, पब्लिक सेक्टर बैंक सरकारी नियमों के अधीन होते हैं ।यह बैंक सरकार द्वारा नियुक्त निदेशक मंडल द्वारा चलाए जाते हैं। पब्लिक सेक्टर बैंकों की प्रबंधन शैली अक्सर धीमी होती है। सरकारी बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वे देश की बैंकिंग सेवाओं के एक बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार होते हैं। भारत के कुछ सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक इत्यादी शामिल हैं। आईए जानते है भारत में कौन कौनसे पब्लिक सेक्टर बँक है ।

भारत में पब्लिक सेक्टर बैंकों की सूची list of public sector bank

अनुक्रमांकबँको के नामEnglish Name
1बैंक ऑफ महाराष्ट्रBank of Maharashtra
2पंजाब और सिंध बैंकPunjab and Sindh Bank
3इंडियन ओवरसीज़ बैंकIndian Overseas Bank
4स्टेट बैंक ऑफ इंडियाState Bank of India
5यूसीओ बैंकUCO Bank
6सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाCentral Bank of India
7बैंक ऑफ बड़ौदाBank of Baroda
8केनरा बैंक ( सिंडिकेट बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया)Canara Bank
9इंडियन बैंक ( इलाहबाद बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया)Indian Bank
10पंजाब नेशनल बैंक ( ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया  के साथ मर्ज कर दिया गया )Punjab National Bank
11यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया)Union Bank of India
12बैंक ऑफ इंडियाBank of India
public sector vs private sector bank

Public sector bank vs Private sector bank

प्राइवेट बैंक क्या है What is Private Sector Bank ?

प्राइवेट सेक्टर  बँक का मतलब  ऐसे बँक जिस  बैंकों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों या संगठनों के पास होता है उसे  प्राइवेट  बँक कहा जाता है । प्राइवेट बैंक मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक  द्वारा विनियमित होते हैं।  प्राइवेट बैंक अधिक लचीले होते हैं और जोखिम लेने के इच्छुक होते हैं। भारत के कुछ सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक,  कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, आरबीएल बैंक , बंधन बैंक और एक्सिस बैंक इत्यादी  शामिल हैं। आईए जानते है भारत में कौन कौनसे प्राइवेट बँक है ।

भारत में प्राइवेट बैंकों की सूची list of private sector bank

अनुक्रमांकबँको के नामEnglish Name
1ऐक्सिस बैंकaxis Bank
2बंधन बैंकBandhan Bank
3डीसीबी बैंकDCB Bank
4धनलक्ष्मी बैंकDhanlaxmi Bank
5साउथ इंडियन बैंकSouth Indian Bank
6आईसीआईसीआई बैंकICICI Bank
7एचडीएफसी बैंकHDFC bank
8इंडसइंड बैंकIndusInd Bank
9जम्मू और कश्मीर बैंकJammu and Kashmir Bank
10सीएसबी बैंकCSB Bank
11फेडरल बैंकFederal Bank
12आईडीबीआई बैंकIDBI Bank
13सिटी यूनियन बैंकCity Union Bank
14आईडीएफसी फर्स्ट बैंकIDFC First Bank
15कर्नाटक बैंककर्नाटक बैंक
16यस बैंकyes bank
17नैनीताल बैंकNainital Bank
18करूर वैश्य बैंकKarur Vysya Bank
19आरबीएल बैंकRBL Bank
20कोटक महिंद्रा बैंकKotak Mahindra Bank
21तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंकTamilnad Mercantile Bank

Different between Public Sector Bank and Private Sector Bank ?

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (public sector banks)निजी क्षेत्र के बैंक (private sector banks)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा विनियमित और सरकारी नियमों और नीतियों के अधीन होते है ।आरबीआई द्वारा विनियमित होते है ।
जमा खाते, ऋण और निवेश उत्पादों सहित वित्तीय सेवाओं की विस्तृत श्रृंखलाधन प्रबंधन और निजी बैंकिंग सेवाओं सहित वित्तीय सेवाओं की श्रृंखला
पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं पर ध्यान देने के साथ प्रौद्योगिकी का सीमित उपयोगडिजिटल और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं पर ध्यान देने के साथ प्रौद्योगिकी का भारी उपयोग
सरकार द्वारा स्वामित्व एवं नियंत्रणनिजी व्यक्तियों या संगठनों द्वारा स्वामित्व और नियंत्रण
धीमी निर्णय लेने की प्रक्रिया होती है ।चुस्त और उत्तरदायी
ग्राहकों की व्यापक श्रृंखला, जिनमें ग्रामीण और अल्प-सेवा प्राप्त आबादी शामिल है lकॉर्पोरेट ग्राहक और उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति शामिल है l
लाभप्रदता पर उतना ध्यान केंद्रित नहीं किया जाता  है lलाभप्रदता पर मजबूत फोकस किया जाता  है l
सीमित जोखिम लेनाजोखिम लेने की इच्छा

मुझे आशा है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से Public Sector Bank  और Private Sector Banks के अंतर के बारे में बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी।

पोस्टअच्छा लगा हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, What’s app, Twitter और अन्य Social Platforms पर भी जरूर शेयर करें।..

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments