HomeHow toInstagram पर high quality फोटो और विडिओ कैसे अपलोड करे ।

Instagram पर high quality फोटो और विडिओ कैसे अपलोड करे ।

instagram आटोमेटिक आपके फोटो और विडिओ को कुछ कारणों के लिए compress करके अपलोडिंग करता है। फोटो और विडिओ अपलोडिंग speed का तेज करने के लिए मीडिया की quality को काम करना और ज्यादा डेटा खतम को बचाना उनमे से कुछ है। हालाँकि आप आपके high quality फोटो या विडिओ को high quality में अपलोडिंग कर सकते हो। उसके लिए आपको इंस्टाग्राम सेटिंग को कुछ changes करना पड़ेगा। ये पोस्ट में आप वही छुपा हुआ सेटिंग के बारे में जानकारी प्राप्ति करेंगे।

Step for How to Enable High Quality Uploads on Instagram on Android

पहले अपना INSTAGRAM APP को play store में जाके update करे।
UPDATE होने के बाद INSTAGRAM APP ओपन करे।

निचे बताया गए स्टेप को फॉलो करके आप ये सेटिंग को आसानी से आपके हिसाब से सेट कर सकते हो।

how to upload photo in instagram
STEP 1. अभी आप निचे राइट साइड कॉर्नर पे अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करे। यह आपको आपके प्रोफ़ाइल पेज पर लेके जायेगा।
Instagram पर high quality फोटो और विडिओ कैसे अपलोड करें
STEP 2. अब आपको प्रोफ़ाइल पेज के ऊपर राइट कोने में तीन लाइन ऑप्शन पर क्लिक करना है। अभी आप सेटिंग पेज पर आ जाओगे। 
Instagram पर  फोटो और विडिओ कैसे अपलोड करें
STEP 3. अभी आपको सेटिंग ऑप्शन पे क्लिक करना है। अब सेटिंग के मेनू ऑप्शन लिस्ट पे आ जाओगे। 
Instagram पर high quality फोटो और विडिओ कैसे अपलोड करें
STEP 4. आपको अभी account ऑप्शन पे क्लिक करना है। 
instagram upload tricks
STEP 5. अभी आपको cellular data use ऑप्शन पे क्लिक करना है। 
instagram tips

STEP 6. अभी आपको data saver ऑप्शन को on करना है फिर High Resolution Media ऑप्शन को cellular + wifi ऑप्शन में रख के data savar ऑप्शन को off करना है।

STEP 7. फिर निचे media Upload Quality ऑप्शन में Upload at highest Quality चेक मार्क को ON करना है। बस अब इतना करने के बाद कोई भी media Instagram पे अपलोड करोगे तो वो High Quality में अपलोड होगा।

Note: अपलोड का समय बड़े फाइल आकर के अनुसार बढ़ जाएगा। और यह अधिक इंटरनेट डेटा का भी उपयोग करता है। आपको अपने फोटो और विडिओ के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए Instagram की अपलोड आवश्यकताओ का भी पालन करना होगा।

Conclusion

उम्मीद करता हु ऊपर बताए गए Instagram trick आपको जरूर पसंद आए होंगे। अगर आपको अपने Instagram में ये option दिखाई नहीं दे रहे है। तो Instagram app को update करे और new features को युस करे। अगर इस विषय से संबधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते है।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे की Facebook , WhatsApp ,Twitter , और अन्य Social Platforms पर भी Share जरूर करे। Thank You

ये भी पढ़े :- Instagram Reels High quality में Download कैसे करे।

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments