HomeHow toकपड़ो से इंक का दाग कैसे हटाए। How to remove ink stains...

कपड़ो से इंक का दाग कैसे हटाए। How to remove ink stains from clothes

अक्सर बच्चो के कपड़ो में इंक का दाग देखने के लिए मिलता है। कभी कभी अपने पति के शर्ट में भी इंक का दाग लग जाता है। इंक का दाग कपड़ो से छुड़ाना आसान काम नहीं है। सफ़ेद कपडे में इंक का दाग लग जाये तो कपडे की सुंदरता ख़राब हो जाती है। ऐसे में हम कैसे इंक का दाग कपडे से छुड़ाये।

साधारण सफाई से इंक का निशान कपड़ो से नहीं निकलता है। कपड़ो से इंक का निशान निकालने के लिए उनकी अधिक सफाई या उन्हें अधिक रगड़ना भी सही तरीका नहीं है, क्योकि इससे कपडे फटने और कपड़ो से रंग छूटने का डर रहता है।

वैसे इंक का दाग हटाने के लिए बहुत सारे तरीके है। लेकिन इस पोस्ट में एक तरीका का वर्णन किया गया है ,जो सबसे आसान तरीका है और यह सब के घर पर उपलब्ध है।

ऐसे में आप कुछ आसान घरेलु उपाय यूज़ कर के अपने कपडे पर लगे इंक के निशान को साफ कर सकते है। इस घरेलु ऊपर से हो सकता है की इंक के निशान कपडे से एक बार की धुलाई में न निकले मगर इंक के निशान हल्के जरूर पड़ जायेंगे और 2-3 बार की धुलाई में कपडे से इंक का दाग गायब भी हो जायेगा।

Remove ink stains with the help of toothpaste

तो चलिए हम आपको बताते है इंक के दाग छुड़ाने का सबसे आसान घरेलु उपाय क्या है ?

Remove ink stains with the help of toothpaste

नॉर्मल टूथपेस्ट से आप अपने कपडे में लगे हुवे इंक के निशान को आसानी से हटा सकते है। इसके लिए आप किसी भी साधारण टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है। इंक का दाग छुड़ाने के लिए Colgate का टूथपेस्ट यूज़ कर सकते हो, एक ही बार धोने में बहुत अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। यानि की इंक का दाग पूरा निकल सकता है। जेल वाला टूथपेस्ट इंक निकालने के लिए यूज़ ना करे।

आपको बता दे की टूथपेस्ट में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती है। कपडे में जहा भी इंक के दाग लगे है। जहा पर इंक लगा है वह पूरीतरह टूथपेस्ट लगा देना है,और उसे ज्यादा टाइम तक सूखने दे लगभग 10 hour यानि की रात में टूथपेस्ट लगा के रख दीजिये। सुबह तक टूथपेस्ट अच्छे से सुख जाएगी। जब टूथपेस्ट सुख जाये तो शर्ट को किसी अच्छे डिटर्जन से वॉश कर दे। कम इंक लगा हुवा दाग एक बार में निकल जायेगा। ज्यादा इंक लगे हुवे दाग शर्ट को 2-3 बार अच्छे से वॉश करने से दाग पूरी तरह से गायब हो जायेंगे।

Conclusion:

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा या कुछ सिखने के लिए मिला तो जरूर इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करे। इस पोस्ट को Social Networks जैसे की Facebook , Whatsapp , Twitter , और अन्य Social Platforms पर भी Share जरूर करे। (Thank You Visit Again)

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments