HomeHow toआधार बैंक सीडिंग की स्थिति कैसे चेक करे|How to check Aadhaar Bank...

आधार बैंक सीडिंग की स्थिति कैसे चेक करे|How to check Aadhaar Bank seeding status?

आधार बैंक सीडिंग Aadhaar-Bank Seeding का अर्थ है कि हम हमारे आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना। आधार बैंक सीडिंग की प्रक्रिया भारत सरकार की योजनाओं और सब्सिडी के लाभ को सीधे हमारे बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए की जाती है। इसका उद्देश्य सरकारी सब्सिडी और लाभ को सरल, सुगम और ट्रांसपेरेंट बनाना है, जिससे वित्तीय लेन-देन में आसानी हो। आधार बैंक सीडिंग को लिंकिंग भी कहा जाता है।

कई लोगो के दो या तीन बैंक अकाउंट होते है। और उन्हें भारत सरकार की योजनाओं और सब्सिडी के लाभ मिल रहे है लेकिन तीन बैंक अकाउंट होने के कारण पैसे कौनसे अकाउंट में जमा हो रहे है इस बात का पता नहीं चलता है। तो उस स्थिति में हम घर बैठे चेक कर सकते है। हमारा आधार कौनसे बैंक से लिंक है।

आधार बैंक सीडिंग की स्थिति चेक करने के लिए Step by Step जानकारी

Step 1 : सबसे पहले Google में my Aadhaar login सर्च करना है उसके बाद इसकी आधिकारीक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/login के होम – पेज पर आना है ।

    Step 2 : उसके बाद आपको स्क्रोल करके नीचे आना है वहा Login  विकल्प मिलेगा उस  पर  क्लिक करना  है ।

    how to check back seeding in my aadhaar site
    bank seeding

    Step 3 : login  पर क्लिक करने के बाद अपना मौजूद  आधार  नंबर दर्ज करना है  । उसके बाद दिया गया Captcha  दर्ज करना  है  । 

    Step 4 : अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP  आयेगा वह दर्ज करना  है । और लॉगिन पर क्लिक करना  है । 

    aadhaar bank seeding
    Aadhaar bank seeding

    Step 5 : उसके बाद पांचवा ऑपशन देखने को मिलेगा  Bank Seeding Status इस विकल्प पर क्लिक करना है ।

    Step 6 : अब अगर आपका आधार बैंक को लिंक है और कौनसे बैंक में लिंक है वह सविस्तार जानकारी दी जाती है। Active होने पर Bank Seeding Status चार्ट कुछ इस प्रकार दिखेगा।

    उदहारण के लिए,
    Congratulations! Your Aadhaar-Bank Mapping has been done.
    Aadhaar Number : xxxxxxxx2891
    Bank Name : CANARA BANK
    Bank Seeding Status : Active
    Last Updated Date : 02/02/2017

    अगर आपका आधार बैंक को लिंक नहीं है तो चार्ट कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

    उदहारण के लिए ,
    Congratulations , Your Aadhaar-Bank Mapping has been done. However the Bank A/C Seeded With Aadhaar is Inactive.
    Aadhaar Number : xxxxxxxx4874
    Bank Name : STATE BANK OF INDIA
    Bank Seeding Status : Inactive
    Last Updated Date : 17/02/2021

    इस प्रकार आप घर बैठे अपना  आधार बैंक सीडिंग स्टेटस चेक कर सकते है ।

    नोट :- कोई भी एक ही बैंक को DBT या आधार लिंक किया जा सकता है।
    उदहारण के लिए अगर आपका canara Bank , SBI Bank और Mahendra kotak Bank ऐसे तीन बैंक में खाता है। तो अगर आपने canara Bank में आधार DBT किया था और अभी महेंद्र कोटक में आधार DBT करना चाहते हो तो canara Bank में किया हुआ आधार DBT निकल जाएगा । और महेंद्र कोटक में आधार DBT हो जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    POPULAR POST

    Recent Comments