यदि आप ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने में रूचि रखते है, तो आप सही जगह पर आए है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको सफल ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आवश्यक कदमो के बारे में बताएंगे। ग्राफिक डिजाइनिंग की मूल बाते समझने से लेकर अपने कौशल को विकसित करने तक बात को अच्छे से समझायेंगे। हम ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपके द्वारा उठाये जाने वाले सभी आवश्यक कदमो के बारे में भी बात करेंगे। तो आइए जानते है की आप ग्राफिक डिजाइनर बनने की अपनी यात्रा कैसे शुरू कर सकते है।
1.ग्राफिक डिजाइनर क्या है। What is a graphic designer
यदि आप ग्राफिक डिजाइनर बनने के बारे में सोच रहे है या सीखने में रूचि रखते है , तो पहले आपको यह समझना होगा की ग्राफिक डिजाइन का काम क्या होता है। ग्राफिक डिजाइन दृश्य संचार के माध्यम से विचारो की कला है। ग्राफिक डिजाइन एक ब्रांड बनाने और अपने लक्षित दर्शको को आकर्षित करने के लिए छवियों, ग्राफिक्स और टेक्स्ट का सही तरीके से उपयोग करने की कला है। एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में आप विज्ञापन मनोरंजन और समाचार (प्रिंट प्रकाशन,डिजिटल और प्रसारण मीडिया) सहित कई उद्योगों में शामिल होने में सक्षम होंगे।
ग्राफिक डिजाइनर के लिए यह स्किल्स जरुरी है। Skill For Graphic Designer
Expert In Graphic Design Tool:
ग्राफिक डिजाइन में करियर बनाने के लिए छात्र के पास Adobe illustrator , Adobe photoshop , Adobe indesign , QuarkXpress , Coreldraw जैसे डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छे से समझ होना बहुत ही जरुरी है।
Good communication skills :
एक ग्राफिक डिजाइनर में अच्छा कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बहुत जरुरी है। उन्हें अपने सहयोगी और क्लाइंट को प्रोजेक्ट के बारे में अच्छी तरह से समझाना आना चाहिए। प्रेजेंटेशन के लिए उनके पास अच्छा लिखा और अच्छे से बात करने का स्किल का होना बेहद जरुरी है।
Creativity Skill for a Graphic Designer:
ग्राफ़िक डिज़ाइनर को नए और यूनिक आईडिया के साथ काम करने का स्किल होना चाहिए। उन्हें अपने डिज़ाइन के माध्यम से लोगों से कम्यूनिकेट करना आना चाहिए। साथ ही उन्हें ऐसी डिज़ाइन बनाने की ज़रूरत होती है जो लोगों को आकर्षित करे, जिसके लिए क्रिएटिव थिंकिंग का होना आवश्यक है।
Time Management :
ग्राफिक डिजाइनर अक्सर एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करते है। इसलिए उन्हें टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने का स्किल होना जरुरी है।

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने। Become a Graphic
एक हाई लेवल ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपको कोई अच्छी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज से ग्राफिक डिजाइनर की डिग्री का कोर्स पूरा करना होगा। अच्छी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में ग्राफिक डिजाइनर कोर्स एडमिशन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2 प्रथम श्रेणी से पास किया हुवा होना जरुरी है।
ग्राफिक डिजाइनर कोर्स। Graphic Designer Course
1.Graphic Designer Certificate and Diploma Courses
- Diploma in Web and Graphic Designing
- Certificate in Arts & Design
- Certificate in Graphic & Web Design and Development in graphic design
- Graduate Certificate in Graphic design
2.Graphic Design Undergraduate Courses
- BFA. in Graphic Design
- B.Des in Graphic Design
- B.Des in Visual Communication and Graphics
- B.Sc in Data Visualization
3.Graphic Design Master’s Degree Course
- MA in Graphic Design
- MFA in Graphic Design
- Master’s in Information Design & Strategy
4.Top Colleges in India to study graphic design
- National Institute of Design , New Delhi
- Indian Institute of Techology (IIT), Kanpur
- Industrial design Centre (IIT Bombay) Mumbai
- Symbiosis Institute of Design ,pune
- MIT Institute of Design , Pune
आपकी इच्छा के हिसाब से आप कोई भी ग्राफ़िक डिजाइनर कोर्स करके एक अच्छे ग्राफ़िक डिजाइनर बन सकते है। एक अच्छे Universities or College में ग्राफ़िक डिजाइनर की डिग्री का कोर्स करने के लिए आपको 1 Lakh से लेके 10 Lakh तक की फ़ीस लग सकती है। यह कोर्स अच्छे से कंप्लीट होने के बाद आपको अच्छा खासा पैकेज लगभग 4 Lakh से लेके 5 Lakh तक मिल जायेगा।
5.Normal Graphic Designer Course
एक नॉर्मल ग्राफ़िक डिजाइनर बनने के लिए आपको Graphic Design Software or tool जैसे की Adobe illustrator Adobe Photoshop ,Adobe indesign ,QuarkXpress ,Coreldraw का ट्रेडिंग लेना जरुरी है। बहुत सारा प्राइवेट इंस्टीट्यूट ग्राफ़िक डिजाइन सॉफ्टवेयर के बारे में ट्रेडिंग देते है साथ ही सर्टिफिकेट भी देते है।
कोई भी अच्छा प्राइवेट इंस्टीट्यूट में से आपको ग्राफ़िक डिजाइन सॉफ्टवेयर का ट्रेडिंग ले लेना है। और आपको ग्राफ़िक डिजाइन सॉफ्टवेयर के बारे में बेसिक नॉलेज के साथ साथ एडवांस नॉलेज मिल जाएग। जिस की मदत से आप एक नॉर्मल ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है।
Eligibility: कोई भी प्राइवेट इंस्टीट्यूट में एक नार्मल ग्राफ़िक डिजाइनर कोर्स करने के लिए किसी भी बोर्ड से 10th +2 श्रेणी से पास किया होना चाहिए।
ग्राफ़िक डिजाइन Course Duration: 1 साल से लेके 2 साल हो सकता है।
ग्राफ़िक डिजाइन कोर्स फ़ीस Course Fees: Rs 5000 से लेके 15000 तक रहता है। अच्छा इंस्टीट्यूट में फ़ीस थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है।
Normal Graphic Designer Salary : Rs 20000 से लेके Rs 40000 तक Monthly मिल जाएगा। आपके क्रिएटिविटी के ऊपर आपको और ज्यादा सैलरी मिल सकती है।
एक ग्राफ़िक डिजाइनर के रूप में आप विज्ञापन ,पुस्तकों ,पत्रिकाओं ,पोस्टर ,कंप्यूटर गेम, वेबसाइटों, उत्पाद पैकेजिंग, प्रदर्शनियों और डिस्प्ले में काम कर सकते है। आप एक नार्मल ग्राफ़िक डिजाइनर हो तो आपको अच्छे अच्छे प्राइवेट कंपनी में जॉब मिल जाएगा। और आपको सॉफ्टवेयर कंपनी में भी जॉब मिल जाएगा। आपको अच्छी सैलरीभी मिल जाएगा। आपको ग्राफ़िक डिजाइनर करियर बनाने के लिए इच्छा है तो आप जरूर ग्राफ़िक डिजाइनर कोर्स कीजिये और आपके करियर में आगे बढिये।