HomeLifestyleएक अच्छी पत्नी कैसे बनें|How to be a good wife

एक अच्छी पत्नी कैसे बनें|How to be a good wife

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण ओर खास रिश्ता है। हर दंपति यही चाहते है की वो एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर बने। एक दूसरे से हमेशा खुस्स रहे। लेकिन एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर या परफेक्ट पत्नी बनने के लिए आपको अपने अंदर कुछ गुणों का विकास करना होता है। यहां हम आपको बिस्तार से बता रहे हैं की एक परफेक्ट वाइफ बनने केलिए क्या क्या गुण होना जरुरी है या क्या कुछ अपने अंदर बदलाव करना जरुरी है। आइए ये पोस्ट की जरिये जानते है की एक अछि पत्नी होने केलिए ओर अपना साधी सुधा जिंदिगी को खुस्स रखने केलिए क्या क्या करना होता है।

पहले जानिए अछि वाइफ बनना मतलव अपने पति के साथ हमेशा खुस रहना। परिवार में कभी कलह नहीं होने देना। अपने पति से बहुत सारा प्यार पाना। अपने पति ओर परिवार को खुस्स रखना होता है। एक अछि पत्नी का ये नेचर होता है की वो हमेशा अपने पति को खुस्स रखने में लगी रहती है।

खुद को स्टाइलिश रखिए :

सबसे इम्पोर्टेन्ट बात ये है की पत्नी हमेशा खुद को स्टाइलिश या सुन्दर रखना जरुरी है।
इस से क्या होगा की आपके पति के ध्यान हमेशा आपके ऊपर रहेगा। दुनिया में हर पति यही चाहते है की उनको एक सुंदर वाइफ मिले। इसलिए याद रखिये ये बात की खुद को हमेशा सुन्दर ओर स्टाइलिश रखिये जैसे खुदके पति का ध्यान ना हटे। बहुत सारे सादी सुधा औरत ऐसा सोच रखते है की अभी तो हमारा साधी हो गई है अभी क्या खुद को सुन्दर या स्टाइलिश रखना है। ऐसा सोच रखना बहुत गलत है। इस बजेसे लाइफ में बहुत सारा परिसानी झेलनी पड़ती है। जब आप खुद को सही से से नहीं रखोगे तो अपना पति का इंटेरेस्ट आप के ऊपर से हट जाता है। फिर आपस में झगड़ा होने लगता है। फिर रिलेशनशिप में दरार आ जाता है। इसलिए अपने पति को हमेशा इम्प्रेस्स करने केलिए खुद स्टाइलिश रहना जरुरी है। इसलिए एक आछा पत्नी बन ने केलिए खुद को फिट स्टाइलिश ओर सुन्दर रखना जरुरी है।

एक सिंपल सा फंदा है, सभी लड़की या सादी सूधा औरत को याद रखना है की खुद को फिट सुन्दर ओर स्टाइलिश रखना ना भूले। खुद को हमेशा फिट सुन्दर ओर स्टाइलिश रखिये इस से आपके लाइफ में बहुत सारा परिसानी असेही दूर हो जाएगी। एक अच्छी पत्नी में क्या गुण होने चाहिए आइए जानते है।

इमोशनली अटैचमेंट होना जरूरी है:

हर कपल्स चाहते है कि उसके लाइफ पार्टनर उससे इमोशनली जुड़ा रहे और वह उसकी हमेशा केयर करें। सच तो यह है कि इमोशनली अटैच होना थोड़ा मुश्किल काम जरूर होता है,लेकिन जब आप किसी से इमोशनली जुड़ जाते हैं, तो आप उसके सबसे करीब होते हैं। फिर शादी के बाद तो एक पति-पत्नी ही एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। जब आप भी अपने हसबैंड के साथ इमोशनली रूप से जुड़ जाएगी, तो आपके पति न सिर्फ आपको दीवानों की तरह प्यार करेंगे, बल्कि आप ऑल टाइम उनकी फेवरेट लिस्ट में भी बनी रहेंगी। ओर हस्बैंड से हमेशा प्यार भी पाएंगे।

best wife

अपने प्यार को जताएं :

एक पति पत्नी के बीच सही तालमेल तभी बनता है, जब उन उनकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी होती है। हर कपल चाहता है कि उसका पति या पत्नी उससे अपनी फीलिंग्स शेयर करें और उसके प्रति अपने प्यार को दर्शाएं। तो आपको भी अपने पार्टनर को अपना फीलिंग्स बिना सोचे समझे शेयर करना चाहिए। अगर आपके पति आपकी ड्रेस या आपके कुकिंग स्किल की तारीफ करते हैं, तो आपको भी उनके कुछ कुछ आदत या कुछ ओर बात केलिए तारीफ प्रशंसा करनी चाहिए। ये छोटी छोटी बातें आप दोनों के आपसी रिश्ते को मजबूत बनाती हैं और आप दोनों को आपस में जोड़े रहती हैं। हमेशा अपने पति से प्यार भरा बात जरूर कीजिये।

अपने पति की रेस्पेक्ट करें :

हर हसबैंड के मन में ये बात रहता की उसकी वाइफ उस को रेस्पेक्ट करें। न सिर्फ अकेले में करें बल्कि सबके सामने भी वह उसके साथ सम्मान के साथ बेबहार करे। अगर आप अपने लाइफ पार्टनर को सम्मान देते हो, तो वह भी इसके बदले में आपकी रेस्पेक्ट करेंगे ये बात हमेशा याद रखिये । इसलिए ये चीज़ याद रखिये की आप कभी अपने पति को डिरेसपेक्ट से बात न करें। कुछ भी बात हो पर अपने पति को हमेशा रेस्पेक्ट से बात कीजिए। एक अछि वाइफ का नेचर ये भी होना चाहिए की वो हमेशा अपने पति को रेस्पेक्ट से बात करें। आप अपने हस्बैंड से हमेषा रेस्पेक्ट से बात करोगे तो आपको हस्बैंड से बहुत सारा प्यार जरूर मिलेगा ओर आप एक अच्छी वाइफ बन सकते हो।

उनकी पसंद का सम्मान करें

यह जरूरी नहीं कि हरेक की पसंद एक जैसी हो। सभी की अपनी अपनी पसंद होती है। अगर उनकी और आपकी पसंद मिलती जुलती है, तो इससे आप दोनों को एक दूसरे को समझना और भी आसान हो जाएगा। दरअसल, हर हसबैंड चाहता है कि उसकी वाइफ उसकी पसंद-नापसंद को आछे से समझे। अपने हसबैंड की पसंद नापसंद को जानकर उस हिसाब से सन्मान करें। एक दूसरे की पसंद का सम्मान करनेवाले कपल्स की मैरिड लाइफ लंबे समय तक खुशनुमा बनी रहती है। एक अछि वाइफ बन ने केलिए ये बात को जरूर ध्यान में रखिये। ये छोटे छोटे बात को अपना आदत बनाके आप एक बहुत अच्छी वाइफ बन सकते हैं।

उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताएं

आज के समय में पति पत्नी को आपस में ज्यादा टाइम बिताने केलिए टाइम अभाव हो रहा है। खासकर जब दोनों जॉब करते है तो उनके लिए टाइम निकालना ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन आप कोशिश करें कि अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता सके। जितना ज्यादा आप एक दूसरे के साथ टाइम बिताएंगे, उतना ही आप एक- दूसरे को समझेंगे। आप अपने ऑफिस की प्रॉब्लम से लेकर घर की समस्याओं में भी उनसे राय लें। इससे उन्हें भी महसूस होगा कि आपके लिए उनकी वैल्यू कितनी महत्वपूर्ण हैं।

किसी भी बात को लेकर ताना न मारें ओर कभी इरिटेटिंग ना करे :

सच तो यह है कि ज्यादातर पत्नियां अपने पतियों को किसी न किसी बात का ताना मारती ही रहती हैं , ओर इर्रिटेटिंग करते रहते है कि आपने यह नहीं किया, आपको बोला कुछ था आप लेकर कुछ और आ गए, आपको तो कपड़े पहनने का भी ढंग नहीं है, वगैरह वगैरह। अगर आपकी आदत भी कुछ इस तरह की है, तो इसे बदलें। छोटे छोटे बात पे आपके पति को इर्रिटेटिंग बिलकुल ना करें। अपने पति के साथ एक बेस्ट फ्रेंड की तरह रहिये ओर सब टाइम में पूरी तरह से सपोर्ट कीजिये। ये एक अच्छी वाइफ का गुण होना चिहिए।

बेड टाइम में फुल सपोर्ट कीजिये :

एक आछी वाइफ का कर्तब्य ये होना चाहिए की वो अपने हस्बैंड को पूरी तरहा से बेड टाइम के सुख दे। हस्बैंड के साथ रोमांस में साथ दे। उस टाइम हस्बैंड के बात के हिसाब से पूरा सपोर्ट करें। जिस टाइप का रोमांस हस्बैंड को पसंद है वो सब हस्बैंड केलिए जरूर करें। ऐसा रोमांस करें की हस्बैंड को लगे मेरी वाइफ से आछी रोमांस कोई दे नहीं पाए। फिर दोनोका प्यार हमेशा बढ़ते रहेगा कभी कम नहीं होगा। हस्बैंड को खुस करने केलिए याद रखिये आपको फिट जरूर रहना है ओर स्टाइलिश तो रहना है। ये सब बात बहुत इम्पोर्टेन्ट है इस बात पे जो वाइफ ध्यान देके अपने पति को खुस रखेगी वो एक आछी वाइफ केहेलेगी। ओर अपने पति से हमेशा प्यार मिलता रेहगा।

ये सब गुण एक वाइफ के अंदर रहेगी तो उसको एक आछी वाइफ बोलेंगे। किउ की ये सब गुण एक वाइफ के अंदर रेहगी तो उसका हस्बैंड हमेशा खुस रहेगें। ऐसी वाइफ हमेशा अपने हस्बैंड से प्यार पाएंगे। खुसहल ज़िन्दगी जियेंगे। अपने अंदर कुछ आछा गुण को ऐड करके आप अपने लाइफ में खुस रहे सकते हैं।

आज का ये पोस्ट कैसा लगा जरूर कमेंट में बताये। ऐसा पोस्ट पढ़ने केलिए हमारे वेबसाइट पे जरूर आये।

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments