HomeHow toInstagram reels download कैसे करें। How to download reels

Instagram reels download कैसे करें। How to download reels

सब से सरल उपाय बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स , बिना किसी वेबसाइट के मदद से आप Instagram Reel अपने फोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

इस तरीके से Reels डाउनलोड करने से Reels video का क्वालिटी बेस्ट रहेता है.. sound क्वालिटी भी original रहेता है।  

आइये नीचे दिए गए कुछ सरल step को अनुसरण करके Instagram Reels को कैसे डाउनलोड करते हें वो बारे में जानते हैं। instagram se reels kaise download kare

  • जिस Reels को डाउनलोड करना चाहते हो उस Reels को ओपन करना है. साइड में Send option पर क्लिक करना है।
  • अभी आपको  Add Reels to your story के ऊपर क्लिक करना है।
  • यदि आपको Reels video फूल स्क्रीन view में डाउनलोड करना है तो आप  video को अपने हिसाब से zoom करके सेट कर लेना है।
  • अभी आपको Right side के ऊपर कॉर्नर पे three-dot के ऊपर क्लिक करके Save ऑप्शन पे क्लिक करके Reels को डाउनलोड कर लेना है।

अपना Instagram Reels को कैसे डाउनलोड करें।

अपना Instagram Reels को कैसे डाउनलोड करें।
जब हम फोटो या वीडियो अपलोड करते है Instagram automatically आपके सारा फोटो और वीडियो को आपके गैलरी में save कर लेता है। लेकिन हम जब Reels अपलोड करते है to हमरा Reels automatically हमारे gallery में save नहीं होता है।


यदी हम अपने Reels को डाउनलोड करना चाहते है. तो उसको मैनुअल डाउनलोड करना होता है।
Instagram की सरल option से हम हमारे published or unpublished Reels को easily डाउनलोड कर सकते है।

  • Instagram को ओपन करके अपना account में जाए।
  • Reels tab के ऊपर क्लिक करना है।
  • जिस Reels को डाउनलोड करना है उसको ओपन कर लेना है।
  • अभी आपको नीचे Right corner में three-dot के ऊपर क्लिक करना है. फिर Option मेन्यू ओपन हो जाएगा।
  • Option मेन्यू में निचे डाउनलोड के ऊपर क्लिक कर के अपना Reels डाउनलोड कर लेना है।

Alternatively : आप अपना Instagram Reels को publish करने से पहले save करना चाहते हो तो आप Reels video record करने के बाद ऊपर टॉप कॉर्नर पर download को क्लिक करके अपना Reels को fully download कर सकते हो।

Instagram Reels को कैसे save करके बाद में देख सकते है।

अगर कोई Reels आपको आच्छा लगे और आप चाहते हो उस Reels को Instagram में save करके रखने केलिए और उसको बादमें देखने केलिए। तो यह आसानी से कर सकते हो। इस में आपके फोन का storage space बचत हो जाएगा।  
आइए जानते हैं कैसे Instagram Reels को save करके रख सकते है. और बादमें उसको देख सकते है।

  • जिस Reels को save करना चाहते हो उस Reels को ओपन कर लेना है।
  • Right side में three-dot ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर लेना है।
  • फिर आपको option मेनू में save ऑप्शन को क्लिक करके Reels को save कर लेना है।

Save किया हुआ Reels को देखने केलिए profile page ओपन कर लेना है. Right side top में three-line icon के ऊपर क्लिक कर लेना है। फिर आपको save option के ऊपर क्लिक कर लेना है। वहां आपको आपके सारे save किया हुआ Reels मिल जाएगा।

Note : अब आपको पता चल गया होगा कि Instagram se reels kaise download kare. Entertainment पर्पस केलिए आप Reels को another प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हो। हमेशा याद रखिए Creator permission बिना कोई Reels को आप शेयर मत करिए…

RELATED ARTICLES

POPULAR POST

Recent Comments